गिरिडीह: जिला के पचम्बा थाना अंतर्गत भंडारीडीह स्थित आजाद नगर में हुई जावेद हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. गिरिडीह पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अपराधी मो. तौफीक अंसारी और शाकिब हुसैन को मुंबई से गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने इस संबंध में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है और कई थानों में इनके विरुद्ध मामले दर्ज हैं. बताया गया कि 14 अगस्त को अपराधियों ने महज पचास रुपये नहीं देने पर अस्तुरे एवं चाकू से वार कर आजाद नगर निवासी मो जावेद की हत्या कर दी (Murder for Rs 50 in Giridih) थी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों धनबाद गए और वहां से मुंबई जाकर छिपे हुए थे.
ये भी पढ़ें- Murder in Giridih: खेत से सब्जी तोड़कर लौट रही महिला की हत्या, चाकू के वार दिया गया घटना को अंजाम
जघन्य अपराध में शामिल रह चुके हैं अपराधी: गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने बताया कि अपराधी पूर्व से ही जघन्य अपराध में शामिल रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम द्वारा बेहतर कार्य करते हुए एक सप्ताह के अंदर दो अपराधियों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम ने कई राज्यों और जिलों में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में टीम को इनके मुंबई में छिपे होने का सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मुंबई से इन्हें गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में एक और अपराधी अमीर रैन शामिल है जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.
छुरेबाजी में है माहिर: गिरफ्तार अपराधी शाकिब हुसैन नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला का रहने वाला है. शाकिब के खिलाफ पूर्व में भी नगर थाना और धनबाद के सुदामडीह थाना में कई मामले दर्ज हैं. शाकिब छुरेबाजी में काफी माहिर बताया जाता है और पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वर्ष 2018 में नगर थाना के हवलदार हत्याकांड और सुदामडीह थाना में हत्या के मामले में शाकिब नामजद अभियुक्त है. जबकि इसके विरुद्ध चोरी, छिनतई और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. शाकिब की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. वहीं तौफीक अंसारी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. वर्तमान में वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी में रहता है. तौफीक नगर थाना में चोरी, मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले पहले से अभियुक्त है. जबकि इसके विरुद्ध फुलवारी शरीफ थाने में भी मामला दर्ज है.
पचास रुपये के लिए ले ली थी जान: 14 अगस्त को आजाद नगर निवासी मो जावेद और अरमान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खुटवाधाब से मुहर्रम का अखाड़ा देख कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान आजाद नगर मजार शरीफ के समीप अपराधियों ने इन्हें रोका और जावेद से पचास की रुपये मांग करने लगे (Murder for Rs 50 in Giridih). पैसे नहीं देने पर दोनों में कहासुनी हुई और अपराधियों ने जावेद पर अस्तुरे एवं चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में जावेद की मौत घटनास्थल पर हो गई थी.