गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र के बगोदरडीह जीटी रोड बाईपास के पास गेल इंडिया की गैस पाइप लेकर पहुंचे गाड़ियों को भू-रैयतों ने सोमवार को वापस भेज दिया. भू-रैयतों ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के एवज में जब तक उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक वे अपनी जमीन पर न तो पाइप रखने देंगे और न ही किसी तरह का कोई काम होने देंगे.
भू-रैयतों के विरोध के बाद गेल इंडिया के अधिकारी गोपीनाथ बेहरा, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, सअनि अजय सिंह सहित बड़ी संख्या पुलिस बल के जवान घटनास्थल पहुंचे. अधिकारियों ने भू-रैयतों की समस्याओं को सुना और यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया. भू-रैयतों का कहना था कि गेल इंडिया के द्वारा बिछाए जा रहे गैस पाइप से बगोदडीह के करीब दो सौ किसान प्रभावित हो रहे हैं. इसमें कई ऐसे किसान भी हैं, जिनकी जमीन जा रही और उनके पास उसके अलावा कोई जमीन नहीं है.
ये भी पढ़ें: चतरा: तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, इलाके में हड़कंप
मौके पर उपस्थित मुखिया डॉ. शशि भूषण ने कहा कि भू-रैयतों की मांगें स्पष्ट है. उन्हें जमीन अधिग्रहण के एवज में उचित मुआवजा और काम होने से पहले मुआवजा का भुगतान किया जाना चाहिए. इसके साथ ही कम से कम जमीन का अधिग्रहण किया जाए ताकि भू-रैयतों के पास घर-मकान बनाने के लिए कुछ जमीन भी रह सके. उन्होंने कहा कि बगोदरडीह शहरी क्षेत्र से सटा हुआ है. इसलिए जरमुन्ने पंचायत के आधार पर यहां भी मुआवजा राशि का निर्धारण किया जाए. बाजवरण काम किए जाने पर भू-रैयतों के द्वारा विरोध किया जाएगा. मौके पर भू-रैयतों में उप मुखिया जागेश्वर यादव, बाली यादव, संजय कुमार, आलम अंसारी, रंजीत कुमार, हासीम अंसारी, मंगत पासवान आदि उपस्थित थे.