ETV Bharat / state

धनबाद के निरसा में रंगेहाथ पकड़ा गया बाइक चोर, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले - BIKE THIEF ARRESTED

धनबाद में ग्रामीणों की सजगता से एक शातिर बाइक चोर पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी से कई अहम जानकारियां मिली हैं.

Bike Thief Caught In Dhanbad
पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 8:37 PM IST

धनबाद, निरसाः धनबाद में निरसा थाना क्षेत्र के बेनागोड़िया गांव में एक बाइक चोर को रंगेहाथ पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. सूचना पर पहुंची निरसा थाना की पुलिस ने मौके से चोरी की दो बाइक भी जब्त की है. इस मामले की पुष्टि निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला ने की है.

गिरिडीह से आया था बाइक चोरी करने

मैथन स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ने में सफलता पाई है. आरोपी बाइक चोर अब्दुल्ला गिरिडीह खुर्द का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि अब्दुल्ला के साथ बाइक चोरी करने की नीयत से उसका साथी साजिद भट्ट भी आया था लेकिन वह भागने में सफल रहा.

जानकारी देते निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब

एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि आरोपी अब्दुल्ला घूम-घूमकर बाइक चोरी करने का काम करता था. वह गिरिडीह से अपने साथी के साथ बाइक चोरी करने की नीयत से ही धनबाद आया था. उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपी साजिद भट्ट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. साथ ही गिरफ्तार अब्दुल्ला को जेल भेज दिया गया है.

उन्होंने ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सजगता से आरोपी पकड़ा गया है. एसडीपीओ ने कहा कि बाइक चोर गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है. मौके पर निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई

रामगढ़ से आकर रांची में उड़ाते थे बाइक, गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने दबोचा - Bike theft in Ranchi

धनबाद में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

धनबाद, निरसाः धनबाद में निरसा थाना क्षेत्र के बेनागोड़िया गांव में एक बाइक चोर को रंगेहाथ पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. सूचना पर पहुंची निरसा थाना की पुलिस ने मौके से चोरी की दो बाइक भी जब्त की है. इस मामले की पुष्टि निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला ने की है.

गिरिडीह से आया था बाइक चोरी करने

मैथन स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ने में सफलता पाई है. आरोपी बाइक चोर अब्दुल्ला गिरिडीह खुर्द का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि अब्दुल्ला के साथ बाइक चोरी करने की नीयत से उसका साथी साजिद भट्ट भी आया था लेकिन वह भागने में सफल रहा.

जानकारी देते निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब

एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि आरोपी अब्दुल्ला घूम-घूमकर बाइक चोरी करने का काम करता था. वह गिरिडीह से अपने साथी के साथ बाइक चोरी करने की नीयत से ही धनबाद आया था. उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपी साजिद भट्ट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. साथ ही गिरफ्तार अब्दुल्ला को जेल भेज दिया गया है.

उन्होंने ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सजगता से आरोपी पकड़ा गया है. एसडीपीओ ने कहा कि बाइक चोर गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है. मौके पर निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई

रामगढ़ से आकर रांची में उड़ाते थे बाइक, गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने दबोचा - Bike theft in Ranchi

धनबाद में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.