गिरिडीह: शहर और उसके आसपास के उपभोक्ता बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं. छठ के समय भी लोड शेडिंग के नाम पर बिजली काटे जाने से नाराज जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने डीवीसी कार्यालय का घेराव किया. जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान डीवीसी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इसे भी पढे़ं: बिजली समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक, ऊर्जा सचिव से भी की बात
संजय सिंह ने कहा कि डीवीसी की ओर से जानबूझकर पर्व त्योहारों में बिजली बाधित की जा रही है. महापर्व छठ में भी यही हाल रहा तो जेएमएम मजबूरन डीवीसी कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के कोयला, भूमि और तमाम संसाधनों का उपयोग डीवीसी करती है. उसके बावजूद भी राज्य की जनता को परेशान किया जा रहा है. झारखंड सरकार से समझौते के बाद जब डीवीसी को 100 करोड़ रुपये महीने का भुगतान हो रहा है, तब डीवीसी का केंद्र के इशारे पर सौतेला व्यवहार करना ठीक नहीं है. उन्होंने स्थिति में जल्द सुधार नहीं होने पर डीवीसी कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है. वहीं जेएमएम नेताओं ने नगर निगम को पेयजलापूर्ति भी सुचारू रखने को कहा है.
केंद्र के इशारे पर किया जा रहा है परेशान
जेएमएम जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र के इशारे पर डीवीसी इस तरह की बिजली कटौती कर रही है. यह सब लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने की साजिश है. बिजली की कटौती से बच्चों की पढ़ाई, अस्पताल में इलाज, गृहणियों का काम प्रभावित हो रहा है.
इसे भी पढे़ं: जामताड़ा के गेड़िया में बिजली उपकेंद्र चालू करने की मांग, बिजली संकट से लोग परेशान
तीन दिन नहीं कटेगी बिजली
वहीं डीवीसी के अधिकारियों ने कहा कि छठ महापर्व को देखते हुए तीन दिनों तक लोड शेडिंग के नाम पर बिजली नहीं काटी जाएगी.
विरोध प्रदर्शन में ये थे मौजूद
कार्यक्रम ने जिला उपाध्यक्ष शहनवाज अंसारी, गौरव कुमार, शोभा यादव, पवन सिंह, रॉकी सिंह, राकेश सिंह टुन्ना, सईद अख्तर, अभय सिंह, प्रदोष कुमार, दिलीप रजक, विनोद यादव, बृज मोहन तुरी, भरत यादव, संतान तिवारी, बढ़न वर्मा, मो. शेरू, मो. राज, मो. तारिक, मो. डब्लू, विवेक सिन्हा, मो. अकील अख्तर सोनू, विक्की रजवार, पप्पी सिंह, विष्णु यादव, गोबिंद यादव, संतोष शर्मा, विजय राम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.