गिरिडीह: मुंबई के एक कैफे से लाखों रुपये लेकर भागे युवक को मुंबई पुलिस (mumbai police) ने बगोदर पुलिस के सहयोग से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 5 लाख 13 हजार नगद और चोरी के पैसे से खरीदी गई एक बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया है. मुंबई पुलिस शनिवार को उसे साथ लेकर मुंबई चली गई.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में शिक्षा के मंदिर में चोरी और आगजनी, आरोपी फरार
मुंबई के गुलशन कैफे में करता था काम
गिरफ्तार युवक का नाम टूकन तूरी है और वह पाकीटांड टोला का रहने वाला है. वह मुंबई के माटुंग थाना क्षेत्र के गुलशन कैफे में काम करता था. 15 मई को कैफे से 14.5 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया था. इस संबंध में कैफे संचालक की ओर से माटूंग थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद अनुसंधान के क्रम में मुंबई पुलिस बगोदर पहुंची और फिर बगोदर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने दी जानकारी
इस संबंध में शनिवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि युवक के पास से 5 लाख 13 हजार रुपये नगद और चोरी के पैसे से खरीदी गई एक बाइक भी जब्त किया है. मौके पर उपस्थित मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर कमलेश ने बताया कि कैफे संचालक की ओर से मामले को लेकर माटूंग थाना में 15 मई को एफआईआर दर्ज कराया गया था.