गिरिडीहः जिले की साइबर थाना पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गुरुवार को अदालत में पेश किया गया था, जहां से चारों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.
जेल भेजे गए साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जुड़पनिया के विकास कुमार मंडल, महेंद्र मंडल, किशोर मंडल और गाण्डेय थाना क्षेत्र के रकसकुट्टो के बैजु मंडल शामिल हैं. साइबर थाना में कांड संख्या 06/2020 के तहत यह मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में इन चारों साइबर अपराधियों पर बैंक ग्राहकों को एटीएम कार्ड का वेरिफिकेशन करने के नाम पर गुमराह कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.
साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने बताया कि 18 मार्च को गोपनीय सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जुड़पनिया एवं बांसजोड गांव में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हैं. इसी सूचना पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान चार साइबर अपराधी एटीएम फ्रॉड करने के लिए अपने मोबाइल फोन से बैंक ग्राहकों को सिरियल कॉल करने में व्यस्त थे जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे. जिन्हें खदेड़कर मौका-ए-वारदात पर रंगेहाथ धरदबोचा गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से विभिन्न कंपनियों का छोटा-बड़ा मोबाइल फोन सेट, विभिन्न बैंकों का पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है.