गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के महतोडीह में स्थित कार्बन रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड नाम के अलकतरा फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने के बाद यहां भगदड़ मच गई और इस घटना में तीन मजदूर गिरकर घायल हो गए. बाद में सभी मजदूरों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूरों में मो. रुस्तम, मो. रियाज और अरुण कुमार पाल शामिल हैं.
अलकतरा फैक्ट्री में लगी आग
जख्मी मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री के इलेक्ट्रिक फर्निश में कई कर्मी काम कर रहे थे. इसी दौरान फर्निश में आग लग गई. आग लगते ही अफरातफरी मच गई. कई कर्मी 15 मीटर की ऊंचाई से कूदने लगे. इस भगदड़ में कुछ कर्मी मामूली चोटिल हुए. जबकि उन तीनों को गंभीर चोट लगी है. उन्होंने कहा कि आग लगने की खबर दमकल को मिली और दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में सबसे पहले कोरोना ने हिंदपीढ़ी में पसारे थे पांव, डेढ़ महीने की पाबंदी के बाद अब पटरी पर जिंदगी
प्रबंधन ने मामले को दबाने का किया प्रयास
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम झा पहुंचे और मामले की जानकारी ली. हालांकि, इस घटना को दबाने का प्रयास भी प्रबंधन स्तर से काफी किया गया. प्रबंधन से जुड़े लोगों से जब बात की गई तो वे लोग यह बताते रहे कि मामूली आग लगी थी और कोई घायल नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- पलामू में अवैध बालू खनन पर हाई कोर्ट सख्त, अदालत ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
पहले भी हो चुकी है आग लगने की घटना
लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री में पहले भी आग लगने की घटना घट चुकी है, लेकिन सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है. इस संबंध में महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम ने कहा कि अभी आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है. इस फैक्ट्री में पहले भी आग लगने की घटना कई दफा हो चुकी है, अब आग कैसे लगी है इसकी जांच की जाएगी.