गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चार दिन पहले अलग- अलग समुदाय ने जहां एक-दूसरे के धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने से संबंधित पोस्ट वायरल किया. जिसके बाद बगोदर थाना में दोनों ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वहीं बगोदर मध्य भाग की जिप सदस्य सरिता देवी के खिलाफ भी बगोदर-सरिया इलाके के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की गई.
जिप सदस्य ने मामले को लेकर शुक्रवार को बगोदर थाना में कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें जितेंद्र पटेल, अभिजीत कुमार, मनोज कुमार, अरूण राज, अशोक कुमार गुप्ता और पिंटू कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. इसमें एक अभियुक्त जितेंद्र पटेल को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जिप सदस्य सरिता महतो के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए जितेंद्र पटेल को हिरासत में ले लिया है.
ये भी देखें- झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पहुंची दुमका, कल पुलिस लाइन मैदान में फहराएंगी तिरंगा
फर्जी आईडी से पोस्ट ने बढ़ा रखी है परेशानी
फेसबुक में निखिल कुमार महतो नाम से एक फेंक आईडी संचालित है. इसमें व्यक्ति विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट किया जाता है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने फेसबुक के यूजरों से अपील किया है कि जो भी निखिल कुमार महतो के फर्जी फेसबुक आईडी से जुड़े हैं वे उस आईडी को ब्लॉक कर दें. उन्होंने कहा कि फर्जी आईडी संचालित करने वाले निखिल का पता लगाया जा रहा है.