गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों से 24 लोग जख्मी हो गए. घायलों में 9 महिलाएं भी शामिल है. घायलों का इलाज बगोदर स्थित सीएचसी में किया गया है. गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को धनबाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
घटना के बारे में बताया गया कि खागो साव और राजेन्द्र साव के बीच रास्ता को लेकर जमीन विवाद चल रहा था. इसी बीच विवादित स्थल पर शुक्रवार को महेंद्र साव के पक्ष की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था, जिसका विरोध जताने गए खागो साव के साथ बातचीत बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई. जिसमें दोनों ओर से लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए.
घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग सरिया थाना पहुंचे जहां सरिया पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए उन्हें बगोदर सरकारी अस्पताल भेज दिया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पक्षों के 11 लोगों की स्तिथि की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
इस बाबत डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि केसवारी से मारपीट में घायल 24 लोग यहां आए थे. जिनमें कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.