ETV Bharat / city

जीटी रोड सिक्स लेन बनने से बेघर हुए परिवार का दो साल बाद भी नहीं बना आशियान, जर्जर भवन बना बसेरा - Jharkhand news

जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण में जमीन अधिग्रहण के बाद बगोदर के गणेश गुप्ता को अपना घर गंवाना पड़ा था. अब दो साल बीत जाने के बाद भी ये सचिवालय कैंपस का एक जर्जर भवन रहने को मजबूर हैं.

Families who became homeless due to construction of GT Road
Families who became homeless due to construction of GT Road
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 9:22 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 9:38 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण से बेघर हुए बगोदर के औंरा के गणेश गुप्ता के परिवार का अब तक घर नहीं बन पाया है. बेघर हुए इस परिवार के लिए दो सालों से पंचायत सचिवालय कैंपस का एक जर्जर भवन बसेरा बना हुआ है. इस परिवार को बसाने के लिए प्रशासन ने सरकारी स्तर पर जमीन देने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: दो दशक की सेवा के बाद संस्था ने कह दिया हमें आपकी जरूरत नहीं, जानिए क्यों

जमीन का पर्चा दो सालों बाद उपलब्ध भी करा दिया गया है. भवन निर्माण के लिए अंबेडकर भवन की भी स्वीकृति हो गई है. एक किस्त की राशि भी खाते में भेजी गई है. मगर जिस जमीन पर घर बनाने के लिए पर्चा उपलब्ध कराया गया है, आसपास के ग्रामीणों के द्वारा वहां घर बनाने का विरोध किया जा रहा है. नतीजन दो सालों बाद भी परिवार के लिए जर्जर भवन हीं आज भी बसेरा बना हुआ है. गणेश गुप्ता के परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण इस भवन में इस परिवार को रहने में परेशानियां होती हैं. चूंकि एक कमरा और एक बरामदे में परिवार को रहने की लाचारी है.

देखें वीडियो
जीटी रोड सिक्स लेन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस रोड पर गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं. लेकिन जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के लिए मकान अधिग्रहण के कारण बेघर हुए गणेश गुप्ता का अबतक घर नहीं बन पाया है. मकान अधिग्रहण के बाद बेघर हुए प्रभावित परिवार दो सालों से अधिक समय से एक सरकारी और वह भी जर्जर मकान में रहने को विवश है. सिक्स लेन रोड निर्माण के दौरान गणेश गुप्ता का मकान का अधिग्रहण किया गया है. जिस जमीन पर मकान बना हुआ था इस परिवार का एक मात्र वही आशियाना था. मकान अधिग्रहण से बेघर हुए इस परिवार को बसाने के लिए प्रशासन के द्वारा जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए औंरा पंचायत सचिवालय के एक जर्जर भवन को आशियाना के रुप में उपलब्ध कराया गया था. तब से अबतक गणेश गुप्ता का परिवार यहां बसेरा कर रहा है.

बगोदर, गिरिडीह: जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण से बेघर हुए बगोदर के औंरा के गणेश गुप्ता के परिवार का अब तक घर नहीं बन पाया है. बेघर हुए इस परिवार के लिए दो सालों से पंचायत सचिवालय कैंपस का एक जर्जर भवन बसेरा बना हुआ है. इस परिवार को बसाने के लिए प्रशासन ने सरकारी स्तर पर जमीन देने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: दो दशक की सेवा के बाद संस्था ने कह दिया हमें आपकी जरूरत नहीं, जानिए क्यों

जमीन का पर्चा दो सालों बाद उपलब्ध भी करा दिया गया है. भवन निर्माण के लिए अंबेडकर भवन की भी स्वीकृति हो गई है. एक किस्त की राशि भी खाते में भेजी गई है. मगर जिस जमीन पर घर बनाने के लिए पर्चा उपलब्ध कराया गया है, आसपास के ग्रामीणों के द्वारा वहां घर बनाने का विरोध किया जा रहा है. नतीजन दो सालों बाद भी परिवार के लिए जर्जर भवन हीं आज भी बसेरा बना हुआ है. गणेश गुप्ता के परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण इस भवन में इस परिवार को रहने में परेशानियां होती हैं. चूंकि एक कमरा और एक बरामदे में परिवार को रहने की लाचारी है.

देखें वीडियो
जीटी रोड सिक्स लेन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस रोड पर गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं. लेकिन जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के लिए मकान अधिग्रहण के कारण बेघर हुए गणेश गुप्ता का अबतक घर नहीं बन पाया है. मकान अधिग्रहण के बाद बेघर हुए प्रभावित परिवार दो सालों से अधिक समय से एक सरकारी और वह भी जर्जर मकान में रहने को विवश है. सिक्स लेन रोड निर्माण के दौरान गणेश गुप्ता का मकान का अधिग्रहण किया गया है. जिस जमीन पर मकान बना हुआ था इस परिवार का एक मात्र वही आशियाना था. मकान अधिग्रहण से बेघर हुए इस परिवार को बसाने के लिए प्रशासन के द्वारा जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए औंरा पंचायत सचिवालय के एक जर्जर भवन को आशियाना के रुप में उपलब्ध कराया गया था. तब से अबतक गणेश गुप्ता का परिवार यहां बसेरा कर रहा है.
Last Updated : Jul 1, 2022, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.