बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र में पाए गए एक मात्र कोरोना संक्रमित युवक ठीक हो गया है. कोरोना से लड़ाई लड़कर वह ठीक होकर वापस लौट आया है. उसके ठीक होने के बाद से बगोदर प्रखंड कोरोना मुक्त हो गया है. कोरोना से लड़ाई लड़कर ठीक हुए युवक बगोदर के माहुरी गांव का रहने वाला है. उसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा था. जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल ने इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित युवक का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी है. बता दें कि बगोदर प्रखंड के मुंबई से आए एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजीटिव पाया गया था. वह 13 मई को मुंबई से पहुंचा था. उसका इलाज मेदांता में चल रहा था, लेकिन 21 मई को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे रिम्स में भर्ती किया गया था. इधर, कोरोना संक्रमित युवक के ठीक होकर लौटने पर माहुरी अंजुमन कमेटी के सदर अख्तर अंसारी ने खुशी प्रकट किया है.