गिरिडीह: नगर थाना इलाके से एक बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपह्रत बच्चा छोटू दास के पिता का नाम पिता रवि दास है. छोटू के पिता इस दुनिया में नहीं है. छोटू अपने दादा सीसीएल के सेवानिवृत दिगंबर दास के साथ रहता है. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के ऑफिर्सस कॉलोनी की है.
ये भी पढ़ें-रांची: पाइपलाइन में लीकेज से बना बीच सड़क फव्वारा, लाखों लीटर पानी बर्बाद
बच्चे का अपहरण 3 फरवरी की शाम लगभग 5 बजे हुई. 4 फरवरी के दोपहर से बच्चे के परिजनों को फिरौती के लिए फोन आ रहा है, साथ ही यह चेतावनी भी दी जा रही है कि पुलिस को सूचना देने पर बच्चा नहीं मिलेगा. हालांकि, फिरौती के लिए फोन और धमकी आने से पहले ही बच्चे के दादा ने नगर थाना में बच्चे के गायब होने की सूचना दी.
वहीं, नगर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी गई थी. इस बीच फिरौती की मांग किये जाने और धमकी दिए जाने के बाद नगर थाना में बच्चे के चाचा शंकर दास के लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. इधर पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कह रही है. पुलिस मामले को काफी गोपनीय ढंग से रखकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार, अपहरण की इस गुत्थी को सुलझाने के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. मामले में अपहृत बच्चे के चाचा को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, बच्चे के चाचा के मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की गई तो पुलिस को पता चला कि वह लगातार बिहार के मुजफ्फरपुर के कुछ लोगों से संपर्क में है. यह भी साफ हो गया कि अपहृत बच्चा बिहार में है. वहीं, मामले में एक टीम को बिहार के मुजफ्फरपुर भेजा गया है. यह भी कहा जा रहा है कि इस अपहरण में शराब के अवैध कारोबार में शामिल कुछ लोगों का हाथ है. हालांकि अभी पुलिस कुछ बता नहीं रही है.