डुमरी, गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 154 बटालियन की संयुक्त छापेमारी टीम ने बुधवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के बालीडीह-सियारी मोड़ पर एक पुलिया के नीचे से सात किलो का केन बम बरामद किया है. नक्सलियों ने पुल के नीचे प्लांट किया था बम.
नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिरा
गिरिडीह एसपी को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने डुमरी-सियारी मोड़ ग्रामीण पथ पर केन बम लगा रखा है. सूचना पर एक डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह और डिप्टी कमांडेंट मुलचंद के नेतृत्व में सर्च टीम का गठन किया गया. सर्च अभियान के दौरान टीम को बरलीडीह के समीप एक पुलिया के नीचे किसी विस्फोटक सामान का इंडीकेशन मिला. इसके बाद जब टीम को पुलिया के नीचे एक केन बम मिला. केन बम का वजन करीब सात किलो था. टीम को जिस स्थान पर केन बम मिला वह स्थान उग्रवाद प्रभावित डुमरी और नावाडीह की सीमा पर स्थित है. गिरिडीह और बोकारो पुलिस समय-समय पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाने के दौरान इस पथ का उपयोग करती है. समय पर केन बम बरामद होने से पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को चांद पर भी दिखता था फ्यूचर, ऐसा शख्स भला क्यों करेगा सुसाइड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
बम को किया गया डिफ्यूज
केन बम को सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते ने मौके पर निष्क्रिय कर दिया. टीम में डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह, सीआरपीएफ 154 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट मुलचंद, निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान सहित सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.