ETV Bharat / city

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने इस अंदाज में की नए साल की शुरूआत, लोगों के बीच जाकर खिंचवाई फोटो - गिरिडीह समाचार

गिरिडीह में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने नए साल के मौके पर पीरटांड़ के मधुबन में भौमिया जी महाराज के दर्शन किए. वहीं, दिशोम मांझी थान में मत्था टेक राज्य की खुशहाली की कामना की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाबूलाल का जमकर स्वागत किया.

Babulal Marandi visited Bhowmik Maharaj in giridih
माथा टेकते बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 10:20 AM IST

गिरिडीहः नववर्ष के मौके पर भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पीरटांड़ के मधुबन में भौमिया जी महाराज के दर्शन किए. इसके साथ ही दिशोम मांझी थान में मत्था टेककर झारखंड की खुशहाली और तरक्की के लिये कामना की और पारंपरिक पूजा के साथ नये वर्ष की शुरुआत की.

Babulal Marandi visited Bhowmik Maharaj in giridih
मंदिर में बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल ने ट्वीट कर लिखा है कि 'पीरटांड़ के मधुबन में भौमिया महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वहीं चम्पा नगर में ग्रामीणों और छात्रों का आतिथ्य अद्भुत था. ग्रामीणों व छात्रों ने कई मुद्दों पर अपनी समस्या व सुझावों से अवगत कराया है. पीरटांड़ की समस्त जनता को इस आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद.'

Babulal Marandi visited Bhowmik Maharaj in giridih
लोगों के साथ बाबूलाल मरांडी

ये भी पढ़ें-सैलानियों से गुलजार होने लगा खंडोली पर्यटन स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

बाबूलाल ने दूसरे ट्वीट में कहा कि 'नये वर्ष के शुभ दिन पर मधुबन पार्श्वनाथ मरांग बुरु मांझी थान में पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. दुमका से आये युवाओं के साथ मधुबन पारसनाथ में नववर्ष अभिनंदन. दिशोम मांझी थान में झारखंड की खुशहाली और तरीक्की के लिये पारंपरिक पूजा के साथ नये वर्ष की शुरुआत.'

Babulal Marandi visited Bhowmik Maharaj in giridih
लोगों के साथ फोटो खिंचवाते बाबूलाल मरांडी

इस दौरान बाबूलाल मरांडी स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की. लोगों ने भी उनका स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

गिरिडीहः नववर्ष के मौके पर भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पीरटांड़ के मधुबन में भौमिया जी महाराज के दर्शन किए. इसके साथ ही दिशोम मांझी थान में मत्था टेककर झारखंड की खुशहाली और तरक्की के लिये कामना की और पारंपरिक पूजा के साथ नये वर्ष की शुरुआत की.

Babulal Marandi visited Bhowmik Maharaj in giridih
मंदिर में बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल ने ट्वीट कर लिखा है कि 'पीरटांड़ के मधुबन में भौमिया महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वहीं चम्पा नगर में ग्रामीणों और छात्रों का आतिथ्य अद्भुत था. ग्रामीणों व छात्रों ने कई मुद्दों पर अपनी समस्या व सुझावों से अवगत कराया है. पीरटांड़ की समस्त जनता को इस आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद.'

Babulal Marandi visited Bhowmik Maharaj in giridih
लोगों के साथ बाबूलाल मरांडी

ये भी पढ़ें-सैलानियों से गुलजार होने लगा खंडोली पर्यटन स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

बाबूलाल ने दूसरे ट्वीट में कहा कि 'नये वर्ष के शुभ दिन पर मधुबन पार्श्वनाथ मरांग बुरु मांझी थान में पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. दुमका से आये युवाओं के साथ मधुबन पारसनाथ में नववर्ष अभिनंदन. दिशोम मांझी थान में झारखंड की खुशहाली और तरीक्की के लिये पारंपरिक पूजा के साथ नये वर्ष की शुरुआत.'

Babulal Marandi visited Bhowmik Maharaj in giridih
लोगों के साथ फोटो खिंचवाते बाबूलाल मरांडी

इस दौरान बाबूलाल मरांडी स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की. लोगों ने भी उनका स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

Last Updated : Jan 2, 2021, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.