गिरिडीहः नववर्ष के मौके पर भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पीरटांड़ के मधुबन में भौमिया जी महाराज के दर्शन किए. इसके साथ ही दिशोम मांझी थान में मत्था टेककर झारखंड की खुशहाली और तरक्की के लिये कामना की और पारंपरिक पूजा के साथ नये वर्ष की शुरुआत की.
बाबूलाल ने ट्वीट कर लिखा है कि 'पीरटांड़ के मधुबन में भौमिया महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वहीं चम्पा नगर में ग्रामीणों और छात्रों का आतिथ्य अद्भुत था. ग्रामीणों व छात्रों ने कई मुद्दों पर अपनी समस्या व सुझावों से अवगत कराया है. पीरटांड़ की समस्त जनता को इस आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें-सैलानियों से गुलजार होने लगा खंडोली पर्यटन स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे पर्यटक
बाबूलाल ने दूसरे ट्वीट में कहा कि 'नये वर्ष के शुभ दिन पर मधुबन पार्श्वनाथ मरांग बुरु मांझी थान में पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. दुमका से आये युवाओं के साथ मधुबन पारसनाथ में नववर्ष अभिनंदन. दिशोम मांझी थान में झारखंड की खुशहाली और तरीक्की के लिये पारंपरिक पूजा के साथ नये वर्ष की शुरुआत.'
इस दौरान बाबूलाल मरांडी स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की. लोगों ने भी उनका स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.