गिरिडीहः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ ईडी ने कार्यवाई की है. इस कार्रवाई के बाद पंकज का बयान सुर्खियों में है. कार्रवाई के बाद साहिबगंज में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पंकज ने सम्बोधित किया और सीधे तौर पर केंद्र सरकार और भाजपा को घेरा. वहीं मीडिया को भी कई तरह की धमकी दे डाली. अब इस मामले पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया समाने आयी है.
बाबूलाल मरांडी ने पंकज मिश्रा के बयान को चोरी और सीनाजोरी की संज्ञा दी है. उन्होंने गिरिडीह में कहा कि जब पंकज ने कुछ किया ही नहीं तो डरना किस बात का. वो सामने आएं और जांच एजेंसी को सबकुछ सच - सच बता दें. इस तरह की धमकी देकर आखिर वो साबित क्या करना चाहते हैं.
इससे पहले उन्होंने देवघर हवाई अड्डे को लेकर कहा कि यह एयरपोर्ट देवघर, गिरिडीह समेत कई जिलों के लोगों के लिए काफी सुविधा लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि देश विदेश से बाबाधाम आनेवालों को भी काफी साहूलियत होगी.
दूसरी तरफ 12 जुलाई को देवघर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह जिला कमेटी और नगर कमेटी भी तैयारी कर रही है. कार्यक्रम के दिन ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता देवघर पहुंचे इसे लेकर बैठक हो रही है. बैठक में भाजपा के कई नेता पहुंच रहे हैं. कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्त्ता देवघर जायेंगे.