गिरिडीह: एक दिन में दो अलग- अलग जगहों से तीन शव मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. पहली घटना धनवार की है जहां चाची और भतीजी का शव बरामद हुआ है. वहीं दूसरी घटना गांडेय की है जहां एक महिला की संदिग्ध हालत मे शव बरामद किया गया है. दोनों घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Judge Uttam Anand Death Case: सीबीआई की टीम फिर पहुंची घटना स्थल, मैप देखकर किया मुआयना
चाची और भतीजी की हत्या: नदी में नहाने गई एक महिला व उसकी भतीजी का शव धनवार थाना अंतर्गत घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के हरदिया नदी के किनारे मिला है. दोनों की निर्ममतापूर्वक हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतकों में घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के नवादा गांव के झलकडीहा टोला निवासी जागिरन खातून व उसकी 14 वर्षीय भतीजी नाजिया खातून शामिल है. घटना को लेकर लोगों का कहना है कि दोनों स्नान करने नदी आयी थी. यहीं पर अज्ञात लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है.
जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ: इधर मामले की सूचना पर खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की हत्या हुई है. जिसके बाद हत्यारों की तलाश की जा रही है.
संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव: दूसरी तरफ गांडेय थाना क्षेत्र के डुमरडीहा की रहने वाली शीला देवी का शव भी तालाब से बरामद किया गया है. घटना की सूचना पर मृतका के परिजन जमुआ थाना क्षेत्र से पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. मायकेवालों के मुताबिक 2 वर्ष पहले शीला की शादी डुमरडीहा निवासी प्रकाश यादव से हुई थी. शादी के कुछ माह के बाद से दहेज के लिए शीला को प्रताड़ित किया जा रहा था. आरोप लगाया कि शीला की हत्या करने के बाद तालाब में फेंक दिया गया. इधर सूचना पर पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने को कहा है. जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी पति का कहना है कि मामूली कहासुनी हुई थी जिसके बाद शीला घर से निकल गई बाद में तालाब में शव मिला. आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है.