ETV Bharat / city

चाची पर लगा जहर देकर दुधमुंहे बच्चे की हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत मारुडीह गांव में एक दुधमुंहे बच्चे को उसके ही चाची पर जहर देकर मारने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

देवरी थाना का मामला
author img

By

Published : May 4, 2019, 7:35 PM IST

गिरिडीह : ऐसे तो कहा जाता है कि बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं लेकिन इंसान के अंदर मानवता इस कदर मर चुकी है कि लोग बच्चे को भी अपनी दुश्मनी का शिकार बना लेते हैं. गैर तो गैर होते ही हैं अपने भी इसमें पीछे नहीं हैं. ना कोई दया और ना कोई ममता, जान के दुश्मन को बस मौके की तलाश रहती है. एक ऐसा ही वाकया जिले के देवरी थाना अंतर्गत घटित हुई है.

देवरी थाना का मामला
दरअसल, देवरी थाना क्षेत्र के मारुडीह गांव में एक16 माह के बच्चे को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि मासूम की हत्या का आरोप मृतक के बड़ी चाची पर लगा है. घटना के बाद बच्चे के शव को दफन भी कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर शुक्रवार की रात पुलिस मौके पर पहुंची. इधर मृत बच्चे की मां पूजा देवी ने अपने बयान में बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे वो अपना बर्तन धो रही थी. इसी क्रम में बच्चे की चीखने की आवाज सुनाई दी. बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर बच्चे के पास पहुंची तो देखा की उसकी गोतनी मालती देवी उसे ग्लास से पानी पिला रही थी.

इसे भी पढ़ें - थम गया हजारीबाग का 'हल्ला बोल', मुख्य प्रत्याशियों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा

मुझे कुछ अनहोनी की अंशका हुई और जहर जैसा गंध महसूस हुआ तो मैंने पूछा कि बच्चे को क्या पिलाया तो मालती देवी ने बताया कि तुम्हारा बच्चा गिर गया था इसलिए रो रहा था. इस दौरान बच्चे को दूध पिलाया तो उल्टी कर दिया. इसके बाद अपनी सास को इसकी जानकारी दी.

जानकारी के बाद उसकी सास और पति उसे उपचार के लिए जमुआ ले गए, जहां से बेहतर उपचार के लिए बोकारो ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.इस बावत देवरी के थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया कि बच्चे को जहर देने की शकायत मिली है. मृत बच्चे के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

गिरिडीह : ऐसे तो कहा जाता है कि बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं लेकिन इंसान के अंदर मानवता इस कदर मर चुकी है कि लोग बच्चे को भी अपनी दुश्मनी का शिकार बना लेते हैं. गैर तो गैर होते ही हैं अपने भी इसमें पीछे नहीं हैं. ना कोई दया और ना कोई ममता, जान के दुश्मन को बस मौके की तलाश रहती है. एक ऐसा ही वाकया जिले के देवरी थाना अंतर्गत घटित हुई है.

देवरी थाना का मामला
दरअसल, देवरी थाना क्षेत्र के मारुडीह गांव में एक16 माह के बच्चे को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि मासूम की हत्या का आरोप मृतक के बड़ी चाची पर लगा है. घटना के बाद बच्चे के शव को दफन भी कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर शुक्रवार की रात पुलिस मौके पर पहुंची. इधर मृत बच्चे की मां पूजा देवी ने अपने बयान में बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे वो अपना बर्तन धो रही थी. इसी क्रम में बच्चे की चीखने की आवाज सुनाई दी. बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर बच्चे के पास पहुंची तो देखा की उसकी गोतनी मालती देवी उसे ग्लास से पानी पिला रही थी.

इसे भी पढ़ें - थम गया हजारीबाग का 'हल्ला बोल', मुख्य प्रत्याशियों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा

मुझे कुछ अनहोनी की अंशका हुई और जहर जैसा गंध महसूस हुआ तो मैंने पूछा कि बच्चे को क्या पिलाया तो मालती देवी ने बताया कि तुम्हारा बच्चा गिर गया था इसलिए रो रहा था. इस दौरान बच्चे को दूध पिलाया तो उल्टी कर दिया. इसके बाद अपनी सास को इसकी जानकारी दी.

जानकारी के बाद उसकी सास और पति उसे उपचार के लिए जमुआ ले गए, जहां से बेहतर उपचार के लिए बोकारो ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.इस बावत देवरी के थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया कि बच्चे को जहर देने की शकायत मिली है. मृत बच्चे के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

Intro:जमुआ/गिरिडीह। 16 माह के बच्चे की मौत जहर के सेवन से होने का मामला सामने आया है. घटना देवरी थाना क्षेत्र के मारुडीह गांव की है. इस घटना के बाद मासूम की हत्या का आरोप मृतक की बड़ी चाची मालती देवी (पति सुधीर साव) पर लगा है. Body:घटना के बाद बच्चे के शव को दफन भी कर दिया गया है. इसकी सूचना पर शुक्रवार की रात को पुलिस पहुंची.

इधर मृत बच्चे की मां पूजा देवी (पति अशोक साव) ने अपने फर्द बयान में बताया की बुधवार (एक मई) की सुबह साढ़े दस बजे अपने बर्तन धो रही थी। इसी क्रम में बच्चे की चीखने की आवाज सुनाई दी। बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर बच्चे के पास पहुंची तो देखा की उसकी गोतनी मालती देवी उसे ग्लास से पानी पिला रही थी। इस दौरान जहर जैसा गंध होने पर मेरे द्वारा पूछने पर की बच्चे को क्या पिलाया तो मालती देवी के द्वारा बताया गया की तुम्हारा बच्चा गिर गया था इसलिए रो रहा था। इस दौरान बच्चे को दूध पिलाया तो उलटी कर दिया। इसके बाद अपनी सास को इसकी जानकारी दिया। जानकारी के बाद उसकी सास व पति उसे उपचार के लिए जमुआ ले गए जहां से बेहतर उपचार के लिए बोकारो ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।Conclusion:इस बावत देवरी के थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया की बच्चे को जहर खिला देने की शकायत मिली है। मृत बच्चे के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.