गिरिडीह: जहां एक ओर राज्य में संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या ने हड़कंप मचा दी है. वहीं, जिले में 11 लोगों के कोरोना मुक्त होने की खबर से जिले वासियों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें-योग दिवस के कार्यक्रम पर कोरोना का खतरा, वेब लिंक के जरिए जुड़ेंगे लोग
जानकारी देते हुए डीसी सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले के 11 कोरोना संक्रमित मरीज जिसमें बेंगाबाद प्रखंड के 3, सदर प्रखंड के 5, गांवा प्रखंड के 1 और डुमरी प्रखंड के 2 मरीज शामिल हैं, उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में सभी को एएनएम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड, बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया. डीसी ने कहा कि कहा कि जिला प्रशासन, चिकित्साकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी की कड़ी मेहनत की बदौलत आज मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं.
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने एंबुलेंस के जरिए उन्हें उनके पैतृक गांव पहुंचा दिया है. वहीं, चिकित्सकों ने निर्देश दिया है कि वो मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से करेंगे. इस मौके पर सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है उनकी चेस्ट एक्सरे रिपोर्ट भी बिल्कुल सामान्य है.