दुमका: कहते हैं मौत कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेती है. आपने बाइक, कार, बस दुर्घटना में लोगों की जान जाते हुए सुना होगा लेकिन दुमका में बैलगाड़ी दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई है. जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के एरो गांव में बैलगाड़ी की नीचे दब जाने से 35 वर्षीय जोहन किस्कू की मौत हो गई.
मृतक की पत्नी मकु सोरेन ने पुलिस को बताया कि गांव का ठाकुर हेम्ब्रम और चंद्रपुरा गांव का रिफाइल घर आया और उसके पति जोहन से कहा कि लकड़ी लदी बैलगाड़ी को कुछ दूर ले जाने में सहयोग कर दें. रास्ता पहाड़ी था, जोहन बैलगाड़ी को ऊंचाई पर चढ़ाने में मदद कर रहा था तभी बैल के पैर पीछे होने लगे, जिस वजह से बैलगाड़ी ढलान में वह पीछे आने लगी. उस दौरान उसका पति भाग नहीं सका और बैलगाड़ी के चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Accident In Garhwa: गढ़वा में होली पर रंग में भंग, पिकअप ने महिलाओं-युवतियों को रौंदा, दो की मौत
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद मृतक के परिजन उसके शव को घर लेकर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी श्यामल मंडल गांव गए और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इस संबंध में काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल मंडल ने कहा के हादसा बैलगाड़ी की चपेट में आकर जोहन की मौत हुई है. दोनों मालिक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया.