ETV Bharat / city

दुमका में युवक ने की आत्महत्या, नशे का था आदी - dumka news

दुमका के नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक सन्नी ने मंगलवार को आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. उसके जानने वालों का कहना है कि वह नशे का आदी था. हालांकि सन्नी ने आत्महत्या क्यों की ये अभी पता नहीं चल पाया है.

Youth commits suicide in Dumka
Youth commits suicide in Dumka
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:33 PM IST

दुमका: नगर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा इलाके में रहने वाले 21 वर्षीय सन्नी थापा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक सन्नी नशे का आदी था. वह शराब के अतिरिक्त अन्य नशीले पदार्थों का भी सेवन करता था. कुछ दिन पहले वह दूसरे शहर गया और नशा मुक्ति केंद्र में रहकर इलाज भी कराया. लेकिन वहां से घर आने के कुछ ही दिन बाद ही सन्नी फिर से नशे का आदी हो गया. मंगलवार का उसका शव फंदे से लटकता मिला. माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली.

मृतक के पिता दीपक थापा बस पड़ाव में गाड़ियों की बुकिंग करने का काम करते हैं और अपने पुत्र के नशे की आदत से परेशान रहते थे. उन्होंने बताया कि सन्नी बाहर से घर आया और उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. कुछ देर तक टीवी चलने की आवाज आई. बाद में टीवी बंद कर दिया. मृतक की बहन ने दो-तीन घंटे के बाद जब दरवाजा खुलवाना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ा गया तो सन्नी फंदे से लटकता मिला.

नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन में जुट गई है.

दुमका: नगर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा इलाके में रहने वाले 21 वर्षीय सन्नी थापा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक सन्नी नशे का आदी था. वह शराब के अतिरिक्त अन्य नशीले पदार्थों का भी सेवन करता था. कुछ दिन पहले वह दूसरे शहर गया और नशा मुक्ति केंद्र में रहकर इलाज भी कराया. लेकिन वहां से घर आने के कुछ ही दिन बाद ही सन्नी फिर से नशे का आदी हो गया. मंगलवार का उसका शव फंदे से लटकता मिला. माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली.

मृतक के पिता दीपक थापा बस पड़ाव में गाड़ियों की बुकिंग करने का काम करते हैं और अपने पुत्र के नशे की आदत से परेशान रहते थे. उन्होंने बताया कि सन्नी बाहर से घर आया और उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. कुछ देर तक टीवी चलने की आवाज आई. बाद में टीवी बंद कर दिया. मृतक की बहन ने दो-तीन घंटे के बाद जब दरवाजा खुलवाना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ा गया तो सन्नी फंदे से लटकता मिला.

नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.