ETV Bharat / city

7 फरवरी से राजकीय जनजातीय हिजला मेला की शुरूआत, महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी - दुमका का मयूराक्षी नदी

दुमका में 130 सालों से राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की शुरुआत की जा रही है. इस साल यह महोत्सव 7 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

State Tribal Hijala Fair Festival begins in dumka
हिजला मेला की शुरूआत
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 11:45 AM IST

दुमका: शहर के मयूराक्षी नदी के तट पर 130 वर्षों से आयोजित हो रहा राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की शुरुआत 7 फरवरी हो रही है. इस मेले की शुरुआत अंग्रेजी शासन काल में संथालपरगना के उपायुक्त कास्टेयर्स ने की थी. यह आयोजन 7 से 14 फरवरी तक आयोजित होगा. महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

देखें पूरी खबर

संथालपरगना वासियों के लिए एक महापर्व की तरह है आयोजन
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव को संथालपरगना की जनता खासतौर पर जनजातीय समाज के लोगों के लिए यह एक पर्व की तरह है. इसका इंतजार पूरे वर्ष किया जाता है. इसमें आदिवासी संस्कृति से जुड़ी तमाम गतिविधियों का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया जाता है. कई सरकारी विभागों की प्रदर्शनी लगती है. जिसमें सरकारी योजनाओं की झांकियां होती है.

State Tribal Hijala Fair Festival begins in dumka
हिजला मेला की शुरूआत

ये भी पढे़ं- परिणय सूत्र में बंधेंगे लिव इन में रह रहे हैं 137 जोड़े, 9 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन

दूर-दराज के हैं व्यवसायी
इस मेले में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग व्यवसाय के लिए आते हैं. उन्हें अच्छी खासी आमदनी प्राप्त होती है ऐसे में इस मेले का एक आर्थिक महत्व भी है.

दुमका: शहर के मयूराक्षी नदी के तट पर 130 वर्षों से आयोजित हो रहा राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की शुरुआत 7 फरवरी हो रही है. इस मेले की शुरुआत अंग्रेजी शासन काल में संथालपरगना के उपायुक्त कास्टेयर्स ने की थी. यह आयोजन 7 से 14 फरवरी तक आयोजित होगा. महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

देखें पूरी खबर

संथालपरगना वासियों के लिए एक महापर्व की तरह है आयोजन
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव को संथालपरगना की जनता खासतौर पर जनजातीय समाज के लोगों के लिए यह एक पर्व की तरह है. इसका इंतजार पूरे वर्ष किया जाता है. इसमें आदिवासी संस्कृति से जुड़ी तमाम गतिविधियों का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया जाता है. कई सरकारी विभागों की प्रदर्शनी लगती है. जिसमें सरकारी योजनाओं की झांकियां होती है.

State Tribal Hijala Fair Festival begins in dumka
हिजला मेला की शुरूआत

ये भी पढे़ं- परिणय सूत्र में बंधेंगे लिव इन में रह रहे हैं 137 जोड़े, 9 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन

दूर-दराज के हैं व्यवसायी
इस मेले में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग व्यवसाय के लिए आते हैं. उन्हें अच्छी खासी आमदनी प्राप्त होती है ऐसे में इस मेले का एक आर्थिक महत्व भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.