दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका दौरे पर हैं. पुलिस लाइन मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बुधवार को सीएम ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां बांटी. संथाल परगना के सभी जिलों से आए लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया. सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. कार्यक्रम में सीएम के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के साथ कई अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे.
इसे भी पढे़ं: CM Hemant Soren in Sahibganj: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने बरहेट को दी योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को ही दुमका पहुंच गए थे. इससे पहले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने की हिदायत दी.
सीएम ने बरहेट को दी सौगात
इधर, सीएम हेमंत मंगलवार को ही अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में आपकी सरकार, आपका अधिकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गए थे. सीएम के पहुंचने पर आदिवासी परंपरा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने दीप प्रलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
बाद में भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत ने सबसे पहले सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने पार्क स्थित आर्ट गैलरी का फीता काटकर उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण किया. वहीं कार्यक्रम में आधा दर्जन से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र भी बांटा. इसके अलावा लाखों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास किया.