दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर परेड का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी ने किया. ध्वजारोहण के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इसके साथ ही सरकारी विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली गई. इसमें ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, कल्याण विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग सहित 11 विभाग की झांकियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम लोगों का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें-पद्म पुरस्कारों का एलान, शिंजो आबे समेत सात को पद्म विभूषण
कई लोगों को किया गया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परेड में प्रथम पुरस्कार पाने वाले एसएसबी के ग्रुप कमांडर को सम्मानित किया. साथ ही झांकियों में प्रथम स्थान पर रहे ग्रामीण विकास अभिकरण को पदक प्रदान किया. सीएम ने कहा कि यह वर्ष नियुक्तियों का वर्ष होगा. काफी संख्या में रोजगार दिए जाएंगे.