दुमकाः झारखंड के अलग-अलग जिलों के लोग जो देश के अलग-अलग स्थानों में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. वे मीडिया के जरिए इसकी सूचना दे रहे हैं. वे अपनी फोटो-वीडियो भेज वापस घर जाने और उचित व्यवस्था देने की मांग कर रहे हैं. ऐसे ही दुमका के कुछ लोग जो कर्नाटक के चिक्काबलापुरा और केरल के इडुक्की जिला में फंसे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के जरिए फोन कर घर पहुंचाने की मांग झारखंड सरकार से की है.
कर्नाटक के चिक्काबलापुरा में फंसे हैं मसलिया प्रखंड के लोग
दुमका के मसलिया प्रखंड के कैराबनी गांव के 29 लोग मजदूरी करने कर्नाटक के चिक्काबलापुरा गए थे. इस बीच लॉकडाउन हो गया और काम बंद है. खाने पीने और रहने सब कुछ में असुविधा हो रही है. ये मजदूर घर लौटना चाहते हैं. वे कहते हैं झारखंड सरकार हमारे जाने की व्यवस्था करे. अधिकांश दुमका के हैं और कुछ लोग गोड्डा जिला के भी हैं. इन्होंने अपना वीडियो ईटीवी भारत को भेजा है जिसमें अपनी परेशानी बताई है. ये सभी जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं.
फोन नंबरः राहुल सिंह (मजदूर)- 7676455783
ये भी पढ़ें-मुस्कान देती है 'जीवन संस्था', 800 गरीबों को हर रोज करा रही भोजन
केरल के इडुक्की में फंसे हैं रामगढ़ प्रखंड के लोग
इधर दुमका के रामगढ़ प्रखंड के नोनीहाट बाजार के आसपास के 13 लोग केरल के इडुक्की जिला में फंसे हैं. इनका नाम गेन चार्ल्स टुडू, नन्दलाल हांसदा, परमेश्वर मरांडी, नरेश मुर्मू, रसिलाल टुडू, राजकुमार, सहदेव, लाल मुर्मू है. इनका कहना है कि ये सभी मजदूरी करने केरल आए थे लेकिन लॉकडाउन में फंस गए.
फोन नंबरः सुनील (मजदूर)- 9113186606