दुमका: भारत सरकार के मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने संथाल परगना की जमीन का भरपूर राजनीतिक उपयोग किया, लेकिन सिर्फ अपना फायदा लेकर इसे बंजर बना दिया. अर्जुन मुंडा ने दुमका में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दुमका राज्य की उपराजधानी है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह सीट जीतने के बाद इसे क्यों छोड़ दिया यह समझ में नहीं आता. प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह काफी महत्वपूर्ण है पर इसे उपेक्षित छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें-चेन्नई MGM में भर्ती शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत स्थिर, सेहत में सुधार के बाद होगा आगे का इलाज
पाकुड़ में जल्द खोलेंगे मधु केंद्र
अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर कर देश का विकास करने में जुटी है. इसके लिए कृषि, मत्स्यपालन, मधु उत्पादन, तसर उद्योग को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पाकुड़ में जल्द एक मधु केंद्र खोला जाएगा.
राज्य सरकार के जीएसटी का कोई बकाया नहीं
हेमंत सरकार लगातार इस बात को सामने ला रही है कि केंद्र ने उनके जीएसटी का काफी रुपया बकाया रखा है. इस पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार का जीएसटी का जितना बकाया है वह क्लियर कर दिया गया है. कहीं कोई बाकी नहीं है. राज्य सरकार को एग्रीमेंट का पेपर दिखाना चाहिए.