दुमकाः 2022 का आगमन अब होने ही वाला है. ऐसे में झारखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दुमका के मसानजोर डैम की खूबसूरत प्राकृतिक छटा का आनंद लेने सैलानी पहुंचने लगे हैं. यहां झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों के लोग आकर नए साल के स्वागत में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःदुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कई योजनाओं के स्वीकृति पत्र का किया वितरण
पिकनिक और बोटिंग का ले रहे हैं आनंद
दुमका का मसानजोर डैम मयूराक्षी नदी पर अवस्थित है. यहां लोग इस डैम की खूबसूरती के साथ चारों और दिख रहे विशाल पर्वत और आकर्षक मनोहारी वादियों को निहार रहे हैं. वही पर्यटक इस डैम में बोटिंग का आनंद ले रहे हैं तो कोई परिवार और रिश्तेदारों के साथ पिकनिक का आनंद उठा रहा है. कुल मिलाकर कहे तो नए साल के आगमन की मस्ती में लोग डूब चुके हैं.
नव वर्ष के आगमन की खुशी युवाओं में काफी नजर आ रही है. वह नाच गाकर, जश्न मना कर 2022 के स्वागत में जुट गए हैं. कई जिलों से स्कूल और कॉलेज के छात्र - छात्राओं का दल भी यहां के रमणीक दृश्यों का आनंद लेने पहुंच रहा हैं. वह कहते हैं कि बहुत ही आनंद आया ऐसे नजारे हमने आज तक देखे ही नहीं. चारों और डैम का पानी ही पानी, ऊंचे - ऊंचे पर्वत और सुंदर वादियों ने हमें आनंदित कर दिया है.
आने वाले सैलानी इसे और निखारने की कर रहे हैं मांग
वहीं बहुत सारे सैलानी जो दूरदराज से यहां आए हैं, वह मसानजोर डैम की खूबसूरती का दीदार कर रहे हैं. यहां के प्राकृतिक दृश्य की तारीफ करते नहीं थकते. साथ ही साथ यह भी सलाह दे रहे हैं कि इस जगह को सरकार और जिला प्रशासन विस्तृत प्लान कर और डेवलप करे तो यहां भारत क्या दूसरे देशों के लोग भी पहुंचेंगे. कुछ सैलानी अपना अनुभव शेयर करते कहते हैं कि इससे कम प्राकृतिक संसाधनों वाले पर्यटन स्थल अपने को इस तरह निखारा है कि वह स्थान टूरिज्म के दृष्टिकोण से ज्यादा उन्नत हो गया है. इस तरह का प्रयास यहां भी होना चाहिए.
काफी संख्या में लोगों को मिलता है रोजगार
मसानजोर डैम का आनंद लेने काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. इससे बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलता है. दूरदराज से आए दुकानदारों को यहां अच्छी आमदनी प्राप्त होती है. वे कहते हैं कि अभी तो पूरे जनवरी माह में पर्यटकों की भीड़ रहेगी. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
नववर्ष के आगमन पर उत्साह
मसानजोर डैम की आकर्षक प्राकृतिक छटा, यहां चारों तरफ फैले पहाड़ वर्षों से लोगों के आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. खासतौर पर जब बात नववर्ष के आगमन की हो तो उत्साह और उमंग लाजिमी है. आप भी इस उत्साह में अपने को शामिल करें.