दुमका: झारखंड की सत्तारूढ़ गठबंधन दल भारतीय जनता पार्टी पर लगातार आरोप लगा रही है. एक तरफ कांग्रेस ने दीपक प्रकाश पर एफआईआर किया तो दूसरी ओर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता कर भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी की संपत्ति पर सवाल खड़े किए हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लुईस मरांडी एक कॉलेज की शिक्षिका रही है तो फिर उनके नाम से कई पेट्रोल पंप और कई भूखंड कैसे हैं. क्या कोई अन्य शिक्षक के नाम पेट्रोल पंप आवंटित हैं, उन्होंने कहा कि लुईस मरांडी की संपत्ति 2019 के मुकाबले 2020 में एक करोड़ से ज्यादा बढ़ गई, यह कैसे हुआ.
ये भी पढ़ें- बेरमो से मेरी जीत है पक्की, हेमंत सराकर में 600-700 करोड़ की योजना पर लगा ग्रहण: योगेश्वर महतो बाटुल
भाजपा को दी चुनौती
पत्रकारों द्वारा यह सवाल पूछे जाने पर कि भाजपा का यह दावा है कि झामुमो के कई विधायक हमारे टच में हैं. इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है, इस पर जवाब देते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा भाजपा नाम सार्वजनिक करें. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उनके नाम बताती है तो मैं भी उनके 25 में से 22 विधायकों का नाम उजागर कर दूंगा जो हमारे साथ आने को आतुर है.