दुमका: झारखंड में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों की तरफ से बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में जेडीयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सलखान मुर्मू का कहना है कि बीजेपी की यह मजबूरी है कि वह बिहार में जेडीयू के साथ चलें. उन्होंने कहा कि बिहार में नेता नीतीश कुमार हैं, बीजेपी नहीं. सालखन यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इंजन है जबकि बीजेपी डब्बा.
पावर में आने पर झारखंड में होगी शराबबंदी
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि बीजेपी शराबी पार्टी है और वह झारखंड में किराना दुकानदार को भी शराब बेचने का लाइसेंस दे रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा भी शराब पिलाकर लोगों का वोट लेती आ रही है. उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस का विशेष कार्यक्रम, कहा- BJP को हराना हमारा लक्ष्य
बीजेपी अल्पसंख्यकों का नहीं चाहती हित- सालखन
सालखन मुर्मू ने घोषणा करते हुए कहा कि गांव में देसी हड़िया बेच कर आजीविका चलाने वालों को दस हजार रुपये प्रतिमाह 2 वर्षों तक दिया जाएगा. इन 2 वर्षों में उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाएगा.उन्होंने बीजेपी की जमकर आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम और इसाई को बीजेपी देखना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी और जेएमएम को छोड़एक तीसरे विकल्प की तलाश में है और जदयू तीसरा विकल्प साबित होगा.