ETV Bharat / city

दुमकाः जरमुंडी बाजार में सड़क जाम, घंटों फंसी रही एंबुलेंस - जरमुंडी बाजार दुमका

देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जरमुंडी बाजार में सुबह से जाम लगा है. इसके कारण जाम में फंसे लोग सरकार और प्रशासन को कोस रहे हैं. वहीं, इस जाम में एक एंबुलेंस भी घंटों तक फंसी रही.

Jam in Deoghar Dumka Main Road
देवघर दुमका मेन रोड में जाम
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 3:54 PM IST

दुमकाः देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जरमुंडी बाजार में सुबह से जाम लगा है. आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताते चलें कि नोनीहाट बासुकीनाथ सड़क जर्जर हो जाने के कारण कल से भारी वाहनों की आवाजाही प्रशासन ने बंद कर दिया है. अब वैकल्पिक तौर पर एक ही मार्ग बचा है वह जरमुंडी होकर गुजरने का. इस रास्ते से सभी भारी वाहन गुजर रहे हैं. जरमुंडी नीचे बाजार के पास अंग्रेजों के जमाने का बना एक पुलिया है. पुलिया के बीच में होल हो गया है यह पुलिया कभी भी धाराशायी हो सकता है.

ये भी पढ़ें-CWC में झारखंड के किसी नेता को जगह नहीं, आरपीएन सिंह बने रहेंगे प्रभारी

इसके बावजूद भी इस मार्ग से उसी पुलिया होकर सभी अवैध ओवरलोडेड गिट्टी और बालू लदे ट्रक गुजर रहे हैं. वहीं, जाम का आलम यह है कि पेशेंट को ले जा रहा एंबुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही.

दुमकाः देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जरमुंडी बाजार में सुबह से जाम लगा है. आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताते चलें कि नोनीहाट बासुकीनाथ सड़क जर्जर हो जाने के कारण कल से भारी वाहनों की आवाजाही प्रशासन ने बंद कर दिया है. अब वैकल्पिक तौर पर एक ही मार्ग बचा है वह जरमुंडी होकर गुजरने का. इस रास्ते से सभी भारी वाहन गुजर रहे हैं. जरमुंडी नीचे बाजार के पास अंग्रेजों के जमाने का बना एक पुलिया है. पुलिया के बीच में होल हो गया है यह पुलिया कभी भी धाराशायी हो सकता है.

ये भी पढ़ें-CWC में झारखंड के किसी नेता को जगह नहीं, आरपीएन सिंह बने रहेंगे प्रभारी

इसके बावजूद भी इस मार्ग से उसी पुलिया होकर सभी अवैध ओवरलोडेड गिट्टी और बालू लदे ट्रक गुजर रहे हैं. वहीं, जाम का आलम यह है कि पेशेंट को ले जा रहा एंबुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.