दुमकाः देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जरमुंडी बाजार में सुबह से जाम लगा है. आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताते चलें कि नोनीहाट बासुकीनाथ सड़क जर्जर हो जाने के कारण कल से भारी वाहनों की आवाजाही प्रशासन ने बंद कर दिया है. अब वैकल्पिक तौर पर एक ही मार्ग बचा है वह जरमुंडी होकर गुजरने का. इस रास्ते से सभी भारी वाहन गुजर रहे हैं. जरमुंडी नीचे बाजार के पास अंग्रेजों के जमाने का बना एक पुलिया है. पुलिया के बीच में होल हो गया है यह पुलिया कभी भी धाराशायी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-CWC में झारखंड के किसी नेता को जगह नहीं, आरपीएन सिंह बने रहेंगे प्रभारी
इसके बावजूद भी इस मार्ग से उसी पुलिया होकर सभी अवैध ओवरलोडेड गिट्टी और बालू लदे ट्रक गुजर रहे हैं. वहीं, जाम का आलम यह है कि पेशेंट को ले जा रहा एंबुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही.