दुमकाः शिकारीपाड़ा प्रखंड के हरिपुर पाकुड़िया मुख्य सड़क पर स्थित कजलादाहा गांव में बालू के अवैध भंडारण पर कार्रवाई की गई है. बालू के अवैध भंडारण मामले में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने शिकारीपाड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि 15 हजार घनफीट बालू का भंडारण किया गया था.
यह भी पढ़ेंःदुमका में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई, 9 ठिकानों पर छापेमारी, भारी मात्रा में बालू जब्त
पांच दिन पहले 4 मई को दुमका खनन विभाग की टीम ने कजलादाहा गांव में बालू के अवैध भंडार को देखा था. इसकी जांच की गई, जिसमें भंडारण करने वाले व्यक्ति सामने नहीं आया. इसके बाद सोमवार को शिकारीपाड़ा थाना में झारखंड खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 4-54 के नियम 7 और 13 तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है.
जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने बताया कि कजलादाहा गांव में अवैध रूप से बालू जमा किया गया था, जो सरकारी नियमों के विरुद्ध है. अवैध बालू भंडारण करने वाले को चिन्हित करने का प्रयास किया गया. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इससे अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू को जब्त किया गया है और कुछ दिनों बाद नीलामी कर दी जाएगी.