दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में आयोजित राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में आदिवासी बालाओं के लिए एक फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में आदिवासी समुदाय की बालाएं रैम्प पर कैटवॉक करती नजर आई. उन्होंने पारंपरिक पोशाक और आभूषण पहन रखी थी. इसके साथ ही साथ आदिवासी संस्कृति से जुड़े अन्य चीजों का भी उन्होंने प्रदर्शन किया.
दर्शकों ने जमकर उठाया आनन्द
इस फैशन शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी अपने परिवार के साथ नजर आएं. इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी ने भी इस फैशन शो का आनंद लिया.
क्या कहा प्रतिभागियों ने
फैशन शो में आई प्रतिभागियों ने कहा कि यह एक बड़ा मौका है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमेशा होना चाहिए ताकि आगे बढ़ने का मौका मिले.
लोगों ने भी की सराहना
इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे लोगों ने इसके आयोजन की सराहना की. संथालपरगना महिला कॉलेज की शिक्षिका अंजुला मुर्मू ने कहा कि आदिवासियों के पारंपरिक पोशाक और आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने का बेहतर कदम है और निश्चित इसका सार्थक परिणाम देखने को मिलेगा.
ये भी देखें- BJP सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, कहा- प्रदीप यादव कांग्रेस में गए तो गिरा दूंगा हेमंत सरकार
अब दुमका से भी निकलेंगी सुपर मॉडल
इस फैशन शो के सचिव और दुमका के एसडीएम राकेश कुमार की भूमिका काफी अहम थी. उन्होंने कहा कि यह प्रयास काफी सफल हुआ है. इस मंच का उपयोग करते हुए दुमका से भी कई बड़ी मॉडल सामने आयेंगी. बड़े-बड़े महानगरों में आयोजित होने वाले फैशन शो जैसे कार्यक्रम का दुमका में आयोजित होना ही बड़ी बात है. इससे लगता है कि हमारा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है.