दुमका: जिले के मसानजोर थाना के बागनल गांव में नक्सलियों और एसएसबी के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एसएसबी के चार जवानों को गोली लगी है. इस घटना में एक जवान की मौत और तीन जवान घायल हो गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
एसपी ने दी पूरी जानकारी
एसपी वाईएस रमेश ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह घटनास्थल रानीश्वर-शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जंगली इलाका कठहलिया के आसपास स्थित है. उन्हें जानकारी मिली थी कि 12 से 15 की संख्या नक्सली तीन-चार दिनों से जमे हैं और नक्सली घटना की फिराक में है. जिला पुलिस और एसएसबी ने रविवार सुबह उस इलाके में सर्च अभियान शुरू किया तो नक्सलियों से आमना-सामना हुआ. दोनों तरफ से गोली चली है. एसपी ने संभावना जताते हुए कहा कि मुठभेड़ में चार पांच नक्सलियों को भी गोली लगी है. इलाके में सर्च अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि हमारे पांच जवान को गोली लगी. जिसमें एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. अन्य तीन मामूली रूप से घायल है. शहीद जवान नीरज छेत्री असम का रहने वाला है.