दुमका: संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने लॉकडाउन में विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र पहुंचे. वे दुमका-पश्चिम बंगाल सीमा पर भी गए और मौजूद पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति सीमा का उल्लंघन न कर सके. इसके साथ ही साथ उन्होंने शिकारीपाड़ा के क्वॉरेंटाइटीन सेंटर की व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद सरकारी कर्मियों को यह निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में इन सेंटर में रह रहे लोगों को कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- रांची: निगम के सफाईकर्मी ने पेश की मिसाल, जरूरतमंदों के लिए वार्ड पार्षद को सौंपा अपने हिस्से का राशन
क्या कहते हैं डीआईजी ?