दुमकाः जामा प्रखंड अंतर्गत दुमका भागलपुर मुख्य पथ पर उप-विकास आयुक्त ने महारो चौक और रेलवे ओवरब्रिज के आस-पास की हालत का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने महारो के पास प्रवासी मजदूरों और नागरिकों को पैदल चलते देख वाहन रोककर उनसे बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना. मजदूरों ने बताया गया कि वे लोग बंगाल के हुबली से पैदल चले आ रहे हैं. जिसे सुनने के बाद उन्होंने सहानुभूति व्यक्त की.
ये भी पढ़ें- बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 1 जून से टाटा-दानापुर का होगा परिचालन
उप-विकास आयुक्त ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्हें अपने वाहन से नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा और मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम जामा को निर्देश दिया कि सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कराते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराए. इसके साथ ही मजदूरों के लिए भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाए सुलभ कराएं. इधर, प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी के प्रति जिला प्रशासन हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहा है. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी जिला और प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को प्रवासी श्रमिकों के सुगमता पूर्वक घर वापसी के लिए हर संभव मदद करने और सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है.