दुमका: झारखंड के बगोदर विधानसभा के भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह दुमका पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ के बैनर तले आयोजित दुमका जिला इकाई के तीसरे सम्मेलन में शिरकत की. इस सम्मेलन में काफी संख्या में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों ने भी भाग लिया.
ये भी पढ़े- सिमडेगा: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे कोलेबिरा, हेमंत सोरेन पर जमकर साधा निशाना
विधायक ने कहा कि इन्हें एक सम्मानित राशि के तौर पर हर माह 21 हजार रुपये प्रदान किए जाएं. इसके साथ ही इनकी सेवा को सरकारी की जाए, इन्हें मातृत्व अवकाश मिले और इनको ड्रेस कोड दिया जाए. विधायक ने कहा कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है और इन रसोइयों की जो मांगे हैं, उन्हें विधानसभा में भी उठाएंगे.