दुमका: होली से पहले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी में लाभुकों के बीच 10 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. बादल पत्रलेख ने जरमुंडी प्रखंड के कुल 5897 लाभुकों को विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं को तोहफा दिया गया. यहां यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत स्वीकृत लाभार्थियों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र सह परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें: गोपीकांदर प्रखंड में गंगा का पानी पहुंचाने की योजना रद्द , सर्वे में फिजिबिलिटी नहीं मिलने से बदला फैसला
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार ग्रामीणों के साथ किया गया अपना हर वादा निभा रही है. सरकार होली के पहले जरमुंडी प्रखंड के कुल 5897 लाभुकों को विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है. सरकार हर जरूरतमंदों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए लगातार जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कृषि और पशुपालन को लेकर बहुत कुछ करने जा रही है. इसका लाभ सीधे कृषकों को मिलेगा.