दुमकाः जिले में शराबी बेटे ने गला दबाकर अपनी मां की जान ले ली. यह घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के तालबरिया गांव की है. फिलहाल आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.गोपीकांदर थाना क्षेत्र के तालबरिया गांव का पोटे किस्कू नामक युवक जो शादी के बाद अपने ससुराल रामगढ़ थाना क्षेत्र में रहता है.
ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में सात साल की छात्रा की मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार युवक अपने घर आया हुआ था. वह शराब के नशे में डूबा रहता था. अपने घर आकर सुबह से वह शराब पी रहा था. इस दौरान उसका अपनी मां से विवाद पर दिन में कई बार झगड़ा भी हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने अपनी मां को गला दबाकर हत्या कर दिया.घटना की सूचना पाकर गोपीकांदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.