रांची: लॉकडाउन के दौरान जिले में 210 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें अब तक 680 लोगों को रखा जा चुका है. पंचायत में बने इन सेंटरों की व्यवस्था का जिम्मा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया है. वे देशहित समझकर इन लोगों की सेवा काफी मन लगाकर कर रहे हैं.
हाई स्कूल में बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
दुमका शहर से सटे दुधानी पंचायत के नेशनल हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां काफी संख्या में लोगों को रखा गया है. जिला प्रशासन ने यहां की व्यवस्था का जिम्मा पंचायत के मुखिया चंद्रमोहन हांसदा और उनकी टीम को दिया है. ये सभी काफी उत्साहपूर्वक सेवा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: लोग निर्देशों की उड़ा रहे धज्जियां, बौखलाहट में अधिकारी
दुधानी पंचायत के मुखिया चंद्रमोहन हांसदा का कहना है कि आज देश में आपदा की स्थिति है. ऐसे में सभी लोगों का कर्तव्य है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझें. हमारे पंचायत के इस स्कूल को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. यहां रहने वाले लोगों की हम काफी बेहतर तरीके से सेवा प्रदान कर रहे हैं और यह कर के हमें काफी खुशी होती है.