धनबाद: कोयलांचल में आत्महत्या की घटना में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. खासकर लॉकडाउन के बाद विगत 1 महीने में लगभग प्रत्येक दिन जिले के विभिन्न इलाकों में कई लोग आत्महत्या कर रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी की समस्या को माना जा रहा है. शनिवार को भी टुंडी थाना क्षेत्र के कदेया गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली.
और पढ़ें- 2 सालों से शौचालय में वृद्ध महिला रहने को मजबूर, नहीं मिला कोई आशियाना
पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या
टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी टुंडी के कदैया के करण कर्मकार ने चीराटांड फुटबॉल मैदान के पास एक पलास के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सह मुखिया पति शंकर प्रजापति समेत गांव के कई लोग घटनास्थल पहुंचे और टुंडी पुलिस को घटना की जानकारी दी.
उसके बाद लाश को नीचे उतारा गया. टुंडी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा दिया है. घर वालों के अनुसार युवक सुबह नहाने के बहाने से घर से निकला था और आत्महत्या कर ली. वह मिस्त्री का काम करता था. आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. विगत कुछ दिनों से काम नहीं मिलने के कारण वह परेशान था.