धनबादः दो दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के सिंफर गेट के पास विमल यादव की कुल्हाड़ी और चाकू से मारकर हमला किया गया था. आज उसकी मौत दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सिंफर गेट के पास सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों के मुताबिक विमल का पास के ही रहने वाले से गोबर फेंकने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद उन लोगों ने विमल की हत्या करने की धमकी दी थी. रविवार को विमल अपने ग्राहकों को दूध पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान उन पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां से दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया. आज उसकी मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया.