ETV Bharat / city

मस्ती के साथ नए साल का स्वागत, पार्कों में उमड़ी सैलानियों की भीड़

बाघमारा में नए साल का स्वागत बड़ी ही धूम-धाम के साथ लोगों ने मनाया. निर्माणाधीन पार्क में भी बच्चे और बड़े की उमड़ी और इस दिन को खास बनाने के लिए लोग सेल्फी लेते नजर आए.

Welcome new year with fun in baghmara
नए साल का स्वागत
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:13 AM IST

बाघमारा, धनबादः पुराने साल की विदाई और साल के स्वागत को लेकर सैलानियों की भीड़ पार्को में उमड़ रही है. पार्को की सुंदरता को देखते हुए पार्कों में सैलानियों की भीड़ देखी गई, फूलों की सुंदरता और सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. जिसे लोग अपने कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं सके.

देखें पूरी खबर

निर्माणाधीन पार्क में मनोरंजन के कुछ संसाधन बनकर तैयार हो गए हैं. सुगंधित फूलों की सुंदरता लोगों को अपनी आकर्षित कर रही है. वहीं सैलानियों का कहना है कि पार्क में घूमने में आंनद आ रहा है. इसकी मनमोहक सुंदरता सभी को अपनी ओर खींच रही है. इसे यादगार बनाने के लिए फोटो क्लिक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- धुंध और कोहरे के कारण 5 ट्रेनें लेट, राहत मिलने के नहीं हैं आसार

पार्क प्रबंधन का कहना है कि बड़े और बच्चों के लिए कई मनोरंजन के साधन है. टॉय ट्रेन अभी बन रहा है, बहुत हद तक तक पूरा हो चुका है. पार्क आने वाले सैलानियों से आग्रह है कि स्वच्छता का सभी ध्यान रखें.

बाघमारा, धनबादः पुराने साल की विदाई और साल के स्वागत को लेकर सैलानियों की भीड़ पार्को में उमड़ रही है. पार्को की सुंदरता को देखते हुए पार्कों में सैलानियों की भीड़ देखी गई, फूलों की सुंदरता और सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. जिसे लोग अपने कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं सके.

देखें पूरी खबर

निर्माणाधीन पार्क में मनोरंजन के कुछ संसाधन बनकर तैयार हो गए हैं. सुगंधित फूलों की सुंदरता लोगों को अपनी आकर्षित कर रही है. वहीं सैलानियों का कहना है कि पार्क में घूमने में आंनद आ रहा है. इसकी मनमोहक सुंदरता सभी को अपनी ओर खींच रही है. इसे यादगार बनाने के लिए फोटो क्लिक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- धुंध और कोहरे के कारण 5 ट्रेनें लेट, राहत मिलने के नहीं हैं आसार

पार्क प्रबंधन का कहना है कि बड़े और बच्चों के लिए कई मनोरंजन के साधन है. टॉय ट्रेन अभी बन रहा है, बहुत हद तक तक पूरा हो चुका है. पार्क आने वाले सैलानियों से आग्रह है कि स्वच्छता का सभी ध्यान रखें.

Intro:स्लग -- नए वर्ष के स्वागत में पार्को में सैलानियों का उमड़ रहा भीड़
एंकर -- पुराने वर्ष की विदाई तथा नए वर्ष के आगमन के स्वागत को लेकर सैलानियों की भीड़ पार्को में उमड़ रही है।सैलानियों को मनोरंजन का साधन पार्को की सुंदरता अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।इसी कड़ी में बाघमारा के लिलारी स्थान कतरासगढ़ नगर निगम की ओर से अमृत योजना के अंतर्गत फेज टू से निर्माण चल रहा है।निर्माणाधीन पार्क में मनोरंजन के कुछ संसाधन बनकर तैयार हो गए है।सुंगधित फूलों की सुंदरता लोगो को अपनी आकर्षित कर रहा है।Body:वही पार्क में घूमने आए सैलानियों का कहना है कि पार्क में घूमने में आंनद आ रही है।इसकी मनमोहन सुंदरता सभी को अपनी ओर खींच रही है।इसके यादगार के लिये फोटो क्लिक कर रखने का काम कर रही है।पार्क प्रबंधन का कहना है कि बड़े लोगो के साथ साथ बच्चो के लिये कई मनोरंजन के साधन है।टॉय ट्रेन अभी बन रहा है।बहुत हद तक तक पूरा हो चुका है।पार्क आने वाले सैलानियों से आग्रह है कि स्वच्छता का ध्यान सभी को रखना है।स्वच्छता में घूमने का आनंद बढ़ जायेगा।
बाइट -- सैलानी
बाइट -- पार्क प्रबंधकConclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.