धनबाद: जिले में एक बार फिर से वर्दी शर्मसार हुई है. इस वीडियो में जो शख्स युवती के साथ डांस कर रहे हैं वो धनबाद जिले के महुदा थानेदार नंद किशोर सिंह हैं. शराब के नशे में मदहोश लड़की के साथ रंगरलिया मना रहे हैं.
अश्लील वीडियो
बता दें कि थानेदार इन सब कारनामों के लिए जाने जाते हैं. यह वीडियो बंगाल के रेड लाइट एरिया का बताया जाता है. जहां पर थानेदार का अक्सर आना-जाना लगा रहता है. इससे पहले भी थानेदार के द्वारा अपने थाने में ही मुंशी के ऊपर हाथ छोड़े जाने का मामला सामने आ चुका है. लेकिन इस बार चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया था. यह वीडियो सामने आने के बाद धनबाद एसएसपी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें- रांची के करम टोली में बनेगा धुमकुड़िया भवन, आदिवासी संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
थानेदार सस्पेंड
पहले यह थानेदार चिरकुंडा में पोस्टेड थे. चिरकुंडा बंगाल बॉर्डर पर पड़ता है. वहीं से इनका अक्सर आना-जाना बंगाल रहता था. थानेदार के साथ ही गए लोगों ने थानेदार को विश्वास में लेकर वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया. वीडियो को एसएसपी ने भी देखा और देखने के बाद थानेदार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया.