धनबादः बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय जोगता थाना क्षेत्र कतरास धनबाद मुख्य मार्ग में हाइवा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक में बैठी ननद-भाभी को चपेट में ले लिया. हाइवा वाहन के कुचले जाने से ननद-भाभी की मौत हो गई. वहीं, बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार की पहचान धमेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है जो कोक प्लांट लोयाबाद का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल : मंडी हादसे में बिहार के 7 मजदूरों की मौत, पीएम ने जताया शोक
वहीं, मृत महिलाओं में 38 वर्षीय संगीता देवी और 40 वर्षीय रेखा देवी शामिल हैं. दोनों महिलाएं रिश्ते में ननद-भाभी थीं. घायल बाइक सवार का इलाज नजदीकी स्थानीय क्लीनिक निचितपुर में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नियोजन मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. देर रात एएसपी मनोज स्वर्गीयार और एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह ने शव को हाइवा के चक्के से निकालने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध करने लगे. प्रशासन ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे.
पंजाबी मोड़ में निर्माणाधीन अंडर पास सड़क के लिये बनाये जा रहे पुल कार्य के लिये मिट्टी गिराकर चालक लौट रहा था. इसी दौरान हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक में बैठी महिला हाइवा के चक्के के नीचे आ गई. घटनास्थल पर ही दोनों महिला की मौत हो गयी. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
वहीं, देर रात एडीएम के साथ हुई वार्ता में आश्रितों को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन, ट्रांस्पोर्टिंग कपंनी के कनीय अभियंता, वाहन मालिक से मुआवजा और पीएम आवास के लिये अनुशंसा की जायेगी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम और शव को हटाने का काम किया.