धनबाद: बुधवार को टुंडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है. वहीं, 2 लोगों को टुंडी अस्पताल से ही छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है.
बता दें कि घटना के बाद सूचना पर तुरंत ही टुंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घायलों को पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. पीएमसीएच अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम यह दिखा कि एक तरफ जहां कोरोना का कहर है. वहीं, दूसरी तरफ सीनियर डॉक्टर एक भी उपलब्ध नहीं थे और सारे जूनियर डॉक्टरों ने घायलों का इलाज भी किया.
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना : 151 हुए रोगी, कैदियों की रिहाई को लेकर पंजाब में प्रस्ताव
घटना की सूचना के बाद भाजपा नेता ज्ञान रंजन सिन्हा भी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. वहीं, झामुमो नेता शिबू महतो भी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. अगर कोरोना के इस दहशत के समय में भी अगर सीनियर डॉक्टर पीएमसीएच धनबाद में मौजूद नहीं रहे तो यह अपने आप में एक गंभीर सवाल है.