धनबाद/निरसा: धनबाद के निरसा में तेज आवाज के साथ 50 फीट जमीन फटी, जिससे पास के हनुमान मंदिर पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. इस घटना के बाद लोग डर-सहमे से हैं. वहीं, लोगों में आक्रोश भी है.
ये भी पढ़ें-9 अगस्त को मनाया जाएगा आदिवासी दिवस, सम्मेलन के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरुक
जानकारी के अनुसार ईसीएल मुग्मा के मैनेजर आरबी सिंह ने बताया कि भू-धंसान से प्रभावित क्षेत्रों में भराई का काम शुरू करवा दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि ये काम पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से रोका गया है. इस कारण भूमिगत आग और भू-धंसान का खतरा बढ़ा है. वहीं, अगर ईसीएल प्रबंधन द्वारा समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.