धनबाद: बीसीसीएल कोयला और लोहा तस्करों के लिए सुरक्षित चारागाह बन गया है. बीसीसीएल अधिकारी भी लोहा चोरों के आतंक से परेशान हैं. लोहा चोर पुटकी कोलियरी 1 के श्रीनगर सांई मंदिर से सटे लाइट टावर को काट ले जाने के फिराक में थे(Thieves were trying to steal tower). लेकिन उनके के मंसूबे पर सीआईएसएफ ने पानी फेर दिया. सीआईएसएफ की गश्ती दल मौके पर पहुंच गई जिन्हें देख लोहा चोर वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: BCCL कोलियरी में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, एक को लगी गोली
जानकारी के अनुसार, पुटकी कोलियरी 1 नंबर पिट से सटे श्रीनगर सांई मंदिर के पास, पुटकी कोक प्लांट रोड के एक 60 फीट ऊंचे टावर पर लोहा चोरों की नजर थी. उसे चुराने के लिए चोरों ने उसे काटकर गिरा दिया. टावर के गिरने की आवाज सुनकर सीआईएसएफ गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई. सीआईएसएफ की टीम को देखते ही चोर वहां से फरार हो गए.
इस मामले में कोलियरी अभियंता श्रीराम रजक ने कहा कि लोहा चोरों के आतंक से वे भी परेशान हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है. चोरों दुस्साहस काफी बढ़ा हुआ है. चोर लगातार बीसीसीएल का लोहा चुरा रहे हैं. सीआईएसएफ को हटा कर दूसरे स्थानों पर लगाने से चोरों को आराम से चोरी करने का मौका मिल जाता है. सीआईएसएफ की गश्ती दल के कारण टावर चोरी होने से बच गया.
वहीं, पुटकी वरीय सुरक्षा प्रहरी शंकर कुमार ने कहा कि सीआईएसएफ के कारण लोहा चोरी होने से बच गया. टावर में लगभग 3 टन लोहा है जिसे चोरी करने के फिराक में लोहा चोर थे. शंकर कुमार ने कहा कि जिस लोहे को सीआईएसएफ ने बरामद किया है उसे रीजनल स्टोर में जमा कर दिया गया है..