धनबाद: जिला स्कूल कहे जाने वाले बिशुनपुर विद्यालय में चाइल्ड लाइन ने एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजित किया गया. इस कैंप में छात्रों को स्वास्थ्य और बाल श्रम संबंधित जानकारी दी गई. इस कैंप में विद्यार्थियों को अपने आप को कैसे स्वच्छ रह कर संक्रमित बीमारियों से सुरक्षित रखा जाए और दूसरों को भी सचेत किया जाए, इसके लिए जागरूक किया गया. इसके साथ ही अपने विद्यालय परिसर अपने आसपास के पर्यावरण, समाज और देश को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूकता लाने का संकल्प लिया गया.
ये भी देखें- मधुपुर विधायक हाजी हुसैन अंसारी बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
इसके अलावा बच्चों से संबंधित एक जटिल समस्या बालश्रम पर भी चर्चा हुई. जहां बाल श्रम समस्या के प्रति जागरूक होने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए आग्रह किया गया ताकि निर्धारित उम्र के नीचे बच्चों का शोषण न हो सके.