धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक 02 क्षेत्र मे संचालित बेनीडीह केकेआर साइडिंग में कार्यरत सेलपिकर मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिल रही है. जिससे उनमें नाराजगी है. मजदूरों की मांग को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.
इसे लेकर यूनियन के केंद्रीय सचिव जे के झा ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पास के बीसीसीएल बरौरा क्षेत्र संख्या 01 साइडिंग के सेलपिकर मजदूरों को हाई पावर कमिटी की तय की गई मजदूरी दी जा रही है, लेकिन ब्लॉक 02 प्रबंधन उचित मजदूरी देने में आनाकानी कर रही है.
ये भी देखें- जामताड़ाः सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से मरीज फरार, जिला प्रशासन ने जारी किया शो कॉज
इस मांग को लेकर प्रबंधन और बीसीकेयू पदाधिकारियों के बीच मार्च 2020 में वार्ता भी हुई लेकिन अब तक उचित मजदूरी नहीं मिली. चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में यूनियन के केंद्रीय महामंत्री अरूप चटर्जी 12/06 को साइडिंग परिसर में ही एक सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना और भूख हड़ताल का आयोजन किया जाएगा.