ETV Bharat / city

'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की BJP विधायक ने की सराहना, कहा- अब नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर - बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो

धनबाद के आमझर पंचायत मैदान में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लिखित और मौखिक रूप से लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के पास रखी. वहीं कार्यक्रम में बीजेपी विधायक भी मौजूद रहे और उन्होंने सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना की.

Sarkar Aapke Dwar Program, CM Hemant Soren, BJP MLA Indrajit Mahato, DC Amit Kumar, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो, डीसी अमित कुमार
'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:39 AM IST

धनबाद: बलियापुर प्रखंड के आमझर पंचायत मैदान में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के उपायुक्त अमित कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. लिखित और मौखिक रूप से लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के पास रखी.

देखें पूरी खबर

विभाग के स्टॉल
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि हर विभाग के यहां स्टॉल लगाए गए हैं. संबंधित विभाग के अधिकारी इन स्टॉल पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि लोगों कि समस्याओं को लिखित और मौखिक रूप में नोट किया जा रहा है, ताकि उन समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके. डीसी ने बताया कि जमीन से जुड़ी, सामाजिक सुरक्षा, बुनियादी समस्याएं जैसे जर्जर सड़क, बिजली की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों के परिचालन के संबंध में सहित कई तरह की समस्याओं को लोगों ने रखा. उन समस्याओं का अविलंब निदान निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें- रांची विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को कोर्ट ने गलत जानकारी देने पर लगाई फटकार, मांगी माफी

जनता की समस्याओं का तुरंत निदान
वहीं, सिंदरी विधानसभा से पहली बार बीजेपी से विधायक बने इंद्रजीत महतो भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. उन्होंने सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी योजना का लाभ सीधे जनता को मिले इसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इससे जनता और सरकार के अधिकारी के बीच में एक सामंजस्य स्थापित होगा. विधायक ने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता अपनी समस्या सीधे अधिकारी के पास रख सकेंगे और अधिकारी उनका त्वरित निदान करेंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 30 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

सीएम के आदेश के बाद कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि सूबे में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.

धनबाद: बलियापुर प्रखंड के आमझर पंचायत मैदान में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के उपायुक्त अमित कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. लिखित और मौखिक रूप से लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के पास रखी.

देखें पूरी खबर

विभाग के स्टॉल
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि हर विभाग के यहां स्टॉल लगाए गए हैं. संबंधित विभाग के अधिकारी इन स्टॉल पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि लोगों कि समस्याओं को लिखित और मौखिक रूप में नोट किया जा रहा है, ताकि उन समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके. डीसी ने बताया कि जमीन से जुड़ी, सामाजिक सुरक्षा, बुनियादी समस्याएं जैसे जर्जर सड़क, बिजली की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों के परिचालन के संबंध में सहित कई तरह की समस्याओं को लोगों ने रखा. उन समस्याओं का अविलंब निदान निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें- रांची विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को कोर्ट ने गलत जानकारी देने पर लगाई फटकार, मांगी माफी

जनता की समस्याओं का तुरंत निदान
वहीं, सिंदरी विधानसभा से पहली बार बीजेपी से विधायक बने इंद्रजीत महतो भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. उन्होंने सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी योजना का लाभ सीधे जनता को मिले इसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इससे जनता और सरकार के अधिकारी के बीच में एक सामंजस्य स्थापित होगा. विधायक ने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता अपनी समस्या सीधे अधिकारी के पास रख सकेंगे और अधिकारी उनका त्वरित निदान करेंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 30 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

सीएम के आदेश के बाद कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि सूबे में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.

Intro:धनबाद।बलियापुर प्रखंड के आमझर पंचायत मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के उपायुक्त अमित कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। लिखित एवं मौखिक रूप से लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी।


Body:मीडिया से बातचीत के दौरान उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि हर विभाग के यहां स्टॉल लगाए गए हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी इन स्टॉल पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा लोगों कि समस्याओं को लिखित और मौखिक रूप में नोट किया जा रहा है। ताकि उन समस्याओं का अभिलंब निपटारा किया जा सके। जमीन से जुड़ी, सामाजिक सुरक्षा, बुनियादी समस्याएं जैसे जर्जर सड़क, बिजली की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों के परिचालन के संबंध में सहित कई तरह की समस्याओं को लोगों ने रखा है।उन समस्याओं का अविलंब निदान निकाला जायेगा।

वहीं सिंदरी विधानसभा से पहली बार बीजेपी से विधायक बने इंद्रजीत महतो भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लाभ सीधे जनता को मिले जिसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे जनता और सरकार के अधिकारी के बीच में एक सामंजस्य स्थापित होगा।उन्होंने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। पहले जहां लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे।इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता अपनी समस्या सीधे अधिकारी के समक्ष रख सकेंगे और अधिकारी उनका त्वरित निदान करेंगे।


Conclusion:सूबे में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।जाहिर है यदि लोगों को फायदा पहुँचेगा।फिर चाहे सरकार जेएमएम की हो या किसी अन्य दल की बीजेपी विधायक भी तारीफ करने में कोई हिचकिचाहट नही करते।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.