धनबाद: रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम गाड़ी संख्या-17008 राजकोट-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन खराब हो गया. इंजन के खराब होने से करीब दो घंटे तक यात्रियों को परेशान रहना पड़ा.
हंगामा करने लगे यात्री
बता दें कि इंजन के फेल होने से धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-7 पर करीब 2 घंटे तक राजकोट दरभंगा-एक्सप्रेस जो दरभंगा से राजकोट जा रही थी खड़ी रही, जहां यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. खासकर इस ठंड के मौके पर बच्चे और बुजुर्गों को भारी दिक्कत हुई. ट्रेन से बाहर निकल कर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया फिर तकनीकी टीम बुलाने की बात कह कर यात्रियों को शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें- मगध-आम्रपाली में टेरर फंडिंग मामला, NIA ने दो ट्रांसपोर्टर को दबोचा
तकनीकी टीम ने खराबी ठीक की
धनबाद रेलवे मंडल की तकनीकी टीम ने ट्रेन की इंजन में आई खराबी को ठीक किया. जिसके बाद धनबाद स्टेशन से गाड़ी लगभग दो घंटे के बाद रवाना हो गई.